Farmers Protest: किसान MSP समेत अपनी दूसरी मांगों को लेकर पंजाब से हरियाणा तक सड़कों पर डटे हैं। इस बीच किसानों के साथ तीसरे दौर की बातचीत के बाद कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) को उम्मीद है कि जल्द ही इसका कोई हल निकल आएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम किसानों और किसान संगठनों के साथ बातचीत करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए तो बेहतर है। यदि कांग्रेस इसे राजनीतिक दृष्टि से देख रही है तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो विषय आज सामने आ रहे हैं उन पर उन्होंने तब निर्णय क्यों नहीं लिए? आपको बता दें कि किसान संगठनों से अगली बातचीत के लिए रविवार का समय तय हुआ है। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने कहा कि मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे माहौल में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे।
Farmers protest, Kisan andolan, Kisan Bharat Bandh, Farmers protest Bharat Bandh, agriculture minister Arjun Munda, Anurag Thakur, Rakesh Tikait, MSP Kisan andolan, MSP Farmers protest, farmers government meeting, किसान आंदोलन, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, भारत बंद किसान आंदोलन, राकेश टिकैत, राकेश टिकैत भारत बंद, न्यूनतम समर्थन मूल्य किसान आंदोलन, किसान सरकार बातचीत, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Farmersprotest
#Kisanandolan
#ArjunMunda
#RakeshTikait
~HT.99~CO.83~ED.110~